इंग्लैंड के बाद अब एशिया कप में खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेल रहे पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब पूर्व दिग्गज के निशाने पर आ गए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि अब टीम को एमएस धोनी से पहले जैसी उम्मीद नहीं करनी चाहिए और वो अब बेस्ट फिनिशर नहीं हैं. साथ ही कुंबले ने ये भी कहा कि अब धोनी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए.
स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कुंबले ने कहा, 'भारतीय मध्यक्रम अब भी स्थिर नज़र नहीं आता. साथ ही बतौर फिनिशर टीम को धोनी पर बहुत ज्यादा डिपेंड नहीं रहना चाहिए. उन्हें अपने खेल का आनंद लेने के लिए छोड़ देना चाहिए और साथ ही वो युवा खिलाड़ियों को खेल फिनिंग करने के गुर सिखाएं.'
हालांकि साथ ही कुंबले ने ये भी साफ कर दिया अगले विश्वकप तक धोनी को बतौर विकेटकीपर टीम के साथ बने रहना चाहिए.
आपको बता दें कि धोनी बीते एशिया कप में हॉंग कॉंग के खिलाफ शून्य के स्कोर के साथ महज़ 77 रन बनाने में ही कामयाब हुए थे.
हालांकि धोनी को लेकर अब भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा बरकरार है और टीम के कोच रवि शास्त्री ने पहले ही ये बात बोल दी है कि धोनी के बिना विश्वकप 2019 के बारे में टीम सोच भी नहीं सकती.