WBBL-08: महिला बिग बैश लीग से बाहर हुईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, चोट बनी वजह
WBBL-08: महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इंजरी के चलते महिला बिग बैश लीग 2022 से बाहर हो गई हैं.
WBBL-08,Harmanpreet Kaur: इन दिनों महिला बिग बैश लीग (Women Big Bash League 2022) का आठवां संस्करण ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन (Melbourne Renegades Women) की तरफ से खेलने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) चोट के चलते बाहर हो गई हैं. हरमनप्रीत कौर को पीठ की चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. अपनी कप्तानी में महिला भारतीय टीम को एशिया कप जीताने वाली हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट को नहीं खेल पाएंगी.
पिछले सीज़न में मचाया था धमाल
पिछले साल खेले गए महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत कौर ने शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंन पिछले सीज़न में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए 406 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए 15 विकेट चटकाए थे. उनकी इस परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने इस इस सीज़न के लिए रिटेन कर लिया था. लेकिन अब वो अपनी चोट के चलते इस सीज़न से बाहर हो गई हैं.
भारत को जिताया 7वां एशिया कप
हाल ही में खेले गए महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत हासिल की. गौरतलब है कि महिला भारतीय टीम सातवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही. अभी तक कुल 8 बार महिला एशिया कप खेला गया है, जिसमें एक सिर्फ एक खिताब बांग्लादेश ने अपने नाम किया है. बाकी सारे खिताब महिला भारतीय टीम के नाम दर्ज हैं.
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
साल 2009 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाली हमरनप्रीत कौर ने अब तक टीम के लिए कुल 124 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 38.18 की औसत से 3322 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 31 विकेट लिए हैं. वहीं, 137 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए उन्होंने 27.48 की औसत से 2694 रन बनाए हैं और 32 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं.
ये भी पढ़ें...
BCCI सीनियर चयन समिति में कर सकता है बड़ा बदलाव, टी20 वर्ल्ड कप पर टिका है चेतन शर्मा का भविष्य