एक्सप्लोरर
Advertisement
IND Vs BAN U19: भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- बेहद गंदा था बांग्लादेश का बर्ताव
बांग्लादेश ने फाइनल मैच में इंडिया को तीन विकेट से मात देकर पहली बार अंडर 19 का वर्ल्ड कप जीता है.
IND Vs BAN U19: बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंडिया को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. हालांकि फाइनल मुकाबले जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इंडियन प्लेयर्स के साथ बदसलूकी की. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहद गंदा बताया है.
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, "हम सहज थे. हम जानते हैं कि यह गेम का हिस्सा है. कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं, लेकिन उनका बर्ताव (रिएक्शन) बहुत गंदा था. मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं."
इस बीच, बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा है कि वह अपनी टीम के व्यवहार लिए माफी मांगना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था."
अकबर ने कहा, "मुझे पूरी तरह से नहीं पता कि क्या हुआ और न ही मैं पूछ रहा था कि क्या चल रहा है. लेकिन आप जानते हैं फाइनल में भावनाएं बाहर आ ही जाते हैं. कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाते. एक युवा होने के नाते, ऐसा नहीं होना चाहिए था. किसी भी स्थिति में, हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए. हमें खेल के प्रति सम्मान रखना चाहिए."
उन्होंने साथ ही कहा, "क्रिकेट को जैंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है और इसलिए मैं आखिर में कहना चाहता हूं कि मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं."
बता दें कि यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. भारतीय टीम चार बार यह खिताब जीत चुकी है. हालांकि तीन बार इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप में उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion