Rohit Sharma Reaction: बैंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह न्यूजीलैंड टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया से कहां चूक हो गई?  रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया, लेकिन पहली पारी में हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया. अगर आप पहली पारी में 350 रनों से पीछे हो जाते हैं तो फिर आपके पास बहुत ज्यादा सोचने के लिए नहीं रहता है. ऐसे हालात में आपको पिच पर जाना होता है और रन बनाना होता है.


'हम बेशक पहली पारी में जल्दी सिमट गए, लेकिन...'


रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की. साथ ही अच्छी साझेदारी हुई. उन साझेदारियों को देखना सुखद अहसास रहा. हमारे बल्लेबाज दूसरी पारी में सस्ते में सिमट सकते थे, लेकिन जिस तरह का खेल दिखाया, हमें उस पर गर्व है. खासकर, ऋषभ पंत और सरफराज खान ने... जब ऋषभ पंत और सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे थे, हम सब लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठकर एंजॉय रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी, उन्हें कामयाबी मिली. हम बेशक पहली पारी में जल्दी सिमट गए, लेकिन दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष दिखाया.


'यह उम्मीद नहीं थी कि 50 रनों से कम पर ऑलआउट हो जाएंगे...'


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हैं, उनकी बल्लेबाजी में काफी रिस्क रहता है, लेकिन इस इनिंग में उन्होंने काफी मैच्योरिटी दिखाई. उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और कई गेंदों पर विकेटकीपर के पास जाने दिया, लेकिन खराब गेंदों पर लगातार शॉट खेलते रहे. साथ ही सरफराज खान ने जबरदस्त मैच्योरिटी दिखाई. वह अपना चौथा टेस्ट खेल रहा था, लेकिन जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. मैंने दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस ओवरकास्ट कंडीशन में बल्लेबाजी आसान नहीं होगी, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि 50 रनों से कम पर ऑलआउट हो जाएंगे.


'इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हम हार गए थे, लेकिन...'


रोहित शर्मा कहते हैं कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, हमारे बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. इस तरह के टेस्ट होते रहते हैं, लेकिन आपको पॉजिटिव चीजों को लेकर आगे बढ़ना होता है. हमारे खिलाड़ी ऐसी हालात से गुजर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हम हार गए थे, लेकिन इसके बाद चारों टेस्ट जीते. अब इस सीरीज के 2 टेस्ट बचे हैं, हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ियों को कहां-कहां काम करने की दरकार है. हम अगले दोनों टेस्ट में अपना बेस्ट देंगे.


ये भी पढ़ें-


Watch: विराट कोहली ने फैंस के अंदर यूं भरा जोश, तो फिर स्टेडियम में आ गया तूफान! वीडियो वायरल


Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 87 गेंद में ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया में जाकर मचा सकते हैं तबाही