India Champions vs Pakistan Champions Final: इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में हराकर खिताब जीता. मज़े की बात यह रही कि इंडिया चैंपियंस के लिए विनिंग शॉट इरफान पठान ने खेला. दोनों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में बीते शनिवार (13 जुलाई) को खेला गया, लेकिन जब इरफान के बल्ले से विनिंग शॉट निकला तब भारतीय समय के अनुसार टाइम बदलकर 14 जुलाई, रविवार हो चुका था. बस इसी संडे को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए. 


इरफान पठान अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर ट्वीट करते हैं कि पड़ोसियों संडे कैसा रहा. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इरफान पठान ने यह सिलसिला शुरू किया था. अब तक ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब भारत ने पाकिस्तान को अलग-अलग टूर्नामेंट्स में हराया है. अब तो भारत के लीजेंड्स ने भी पाकिस्तान को हरा दिया, जिसमें खुद इरफान पठान शामिल रहे. भारत की इस जीत के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी फैंस के मज़े लेते हुए सोशल मीडिया पर संडे वाले रिएक्शन दिए. 


एक यूज़र ने इरफान पठान की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इरफान पठान ने चौके के साथ खत्म किया. संडे कैसा गुज़र रहा है पड़ोसियों?" इसी तरह एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "गुड मॉर्निंग पड़ोसी हैप्पी संडे." यहां देखें रिएक्शन...






























इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीता मैच 


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 156/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए शोएब मलिक ने 36 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. भारत के लिए अनुरीत सिंह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इंडिया के लिए अंबाती रायडू ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. रायडू को इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया.


 


ये भी पढे़ं...


Match Fixing: फिक्सिंग में 4 लोगों पर आरोप तय, भारत-अफ्रीका सीरीज पर 24 साल से चल रहा मामला; जानें सारी डिटेल्स