India Champions vs Pakistan Champions Final: भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों ने फाइनल में जगह बना ली है. इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज़ को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह हासिल की. इस टी20 लीग का फाइनल 2007 टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास दोहरा सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का भी हिस्सा थे.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच फाइनल मुकाबला आज यानी 13 जुलाई, शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात में 9 बजे से होगी.
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का दोहराएगा इतिहास?
बता दें कि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने थीं. जोहान्सबर्ग में खेले गए उस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी उठाई थी. मुकाबले में इरफान पठान 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे. ऐसे में इस बार भी इरफान पठान सहित कई खिलाड़ी इंडिया चैंपियंस का हिस्सा हैं, जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में हो रही लीग के फाइनल में कौन सी टीम किस पर हावी पड़ती है.
लीग में पाकिस्तान चैंपियंस से हार चुकी है इंडिया चैंपियंस
बता दें कि लीग में 06 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 243/4 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस 175/9 रन ही बना सकी थी. इस तरह इंडिया चैंपियंस को 68 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है.
ये भी पढ़ें...