IND vs BAN 3rd T20 Playing XI: भारत ने हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और तीसरे मुकाबले के लिए टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. इसी सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नितीश रेड्डी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुरक्षित रखने में कामयाब रहे हैं.


टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा - हम पहले बैटिंग करेंगे. हमें पहले बैटिंग करना और फिर स्कोर को डिफेंड करना पसंद है और यहां बाद में ड्यू अहम रोल निभाएगी. हम टीम को आजादी चाहते हैं और सभी प्लेयर अपनी छाप छोड़ने को प्रतिबद्ध हैं. मैं सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं. अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई प्लेइंग इलेवन में आए हैं.


टॉस हारने के बाद भी बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने खुशी जताते हुए कहा - टॉस अधिक मायने नहीं रखता, हम पहले गेंदबाजी से खुश हैं. हमारी टीम में 2 बदलाव हुए हैं. तमीम और मेहदी की वापसी हुई है और हमें बल्लेबाजी में ज्यादा बेहतर करने की आवश्यकता है.


अब तक हावी रही है भारत की बॉलिंग


टीम इंडिया की गेंदबाजी इस सीरीज में बांग्लादेशी बैटिंग लाइन-अप पर बहुत भारी पड़ी है. पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को महज 127 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. इस वजह से भारत ने पहला मुकाबला आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत द्वारा 22 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश महज 135 रन ही बना पाई थी.


भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.


बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तनजिद हसन, ताहिद हृदय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तनजिम हसन साकिब


यह भी पढ़ें:


Harshit Rana IND vs BAN: हैदराबाद टी20 से पहले बीमार पडे़ हर्षित राणा, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट