भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पहले मैच तो अपने नाम किया ही वहीं साथ में सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए जिसे टीम इंडिया की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 19 ओवर में ही चेस कर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशल मैचों में सबसे अधिक चार बार 200 से अधिक का लक्ष्य चेज किया है. दूसरे नम्बर पर आस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार यह कारनामा किया है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और कतर ने एक-एक बार यह कारनामा किया है.
इससे पहले भारत ने 2019 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. 2009 में भारत ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया थ और इसके अलावा 2013 में भारत ने राजकोट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए जीत हासिल की थी.
इन सबके अलावा भारत ने 2018 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 199 तथा 2016 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत पाई थी. जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो उसके खिलाफ इससे पहले सिर्फ आस्ट्रेलिया ने 2018 में ऑकलैंड में ही 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, सबसे अधिक 4 बार 200 से ज्यादा रनों को किया सफलतापूर्वक चेज़
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jan 2020 05:46 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशल मैचों में सबसे अधिक चार बार 200 से अधिक का लक्ष्य चेज किया है. दूसरे नम्बर पर आस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार यह कारनामा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -