भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया और 7वीं बार फाइनल में जगह बना ली. भारतीय टीम ऐसी पहली टीम बन गई है जो लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत को साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन इसके बाद पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में टीम को चैंपियन बनाया और पांचवी बार खिताब को अपने नाम किया.

आज के मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं दिव्यांश स्क्सेना ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ओपनर्स ने मिलकर टीम को 43वें ओवर में ही जीत दिला दी. इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 172 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.

लेफ्ट आर्म पेसमैन सुशांत मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं नए गेंद की मदद से कार्तिक त्यागी ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए और रवि बिश्नोई ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए. भारतीय टीम ने यहां फील्डिंग भी जबरदस्त की और टीम के खिलाड़ियों ने कुछ शानदार कैच पकड़े.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान रोहेल नाजीर ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली तो वहीं हैदर अली ने 56 रन बनाए ऐसे में कोई और दूसरे बल्लेबाज नहीं चल पाया.

भारतीय टीम इससे पहले साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में जीत चुकी है. वहीं साल 2006 में टीम रनरअप रही और टीम को पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में हार का सामना करना पड़ा था.