Indian Cricket Team: भारतीय टीम 2024 में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खेलेगी. हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन जून तक टीम इंडिया किस-किस टीम के खिलाफ खेलेगी, यह शेड्यूल तय हो चुका है. फिलहाल, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलना है. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरूआत 25 जनवरी से होगी. वहीं, यह सीरीज 11 मार्च तक खेला जाना है. इस दौरान दोनों टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से सीरीज बेहद अहम है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टी20 मुकाबलों का दौर शुरू हो जाएगा. इस सीरीज के बाद आईपीएल का आयोजन होना है. आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है.
इन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया...
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी. हालांकि, बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन एफटीपी चक्र से साफ है कि साल के आखिरी छह महीनों में भारत को श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी. फिलहाल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-