Indian Team T20I Record: भारतीय क्रिकेट टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी तो खास क्लब में शामिल हो जाएगी. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही 200 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने में कामयाब हो सकी है. वहीं भारतीय टीम ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन जायेगी. टीम इंडिया का अब तक इस फॉर्मेट में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.


साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तक 199 मैचों में से 130 को अपने नाम किया है. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 में पाकिस्तान के बाद सर्वाधिक मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया दूसरी टीम है. पाकिस्तान ने अब तक 223 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 135 में जीत हासिल की है.


टीम इंडिया ने अपने 17 साल के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के इस सफर के दौरान अब तक काफी सारे पड़ाव भी देखे हैं. इसमें साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीत इतिहास रचा था. इसके बाद हालांकि अब तक टीम इस ट्रॉफी को दुबारा अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है. 199 मैचों में भारतीय टीम ने 63 में हार का सामना किया है, जबकि 5 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका वहीं एक 1 मैच टाई पर खत्म हुआ.


धोनी रहे अब तक टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान


टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के लिए अब तक इन 17 सालों में सबसे सफल कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 टी20 मुकाबलों में से 42 को अपने नाम किया है. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 51 मैचों में टीम की कप्तानी की है और उसमें से 39 में जीत दिलाई है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 मैचों में से 32 में जीत हासिल की है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज से पहले जमकर बहाया पसीना, वीडियो में देखें शुभमन-यशस्वी ने कैसे लगाए शॉट्स