India Tour of Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है. दरअसल अगले साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया जाना है और इसमें भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा ले सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टेट एसोसिएशन के साथ एनुअल जनरल मीटिंग से पहले एक लेटर शेयर किया है जिसमें अगले साल के बड़े इवेंट्स को लिस्ट किया गया है.
इस लेटर में एशिया कप का नाम भी शामिल है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार है. हालांकि, इसके लिए भारतीय सरकार की अनुमति ली जानी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगी. भारत ने आखिरी बार 2006 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद 2008 में हुए एशिया कप के रूप में वे आखिरी बार पाकिस्तान में खेलते हुए नजर आए थे. लगभग 13 सालों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है लेकिन अब उनके पाकिस्तान जाने की उम्मीद है दिखाई दे रही है.
बीसीसीआई के अधिकारी अभी भी यही बात दोहरा रहे हैं कि उन्हें भारत सरकार से अनुमति मिली तो भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल में प्रेसिडेंट की भूमिका भी निभा रहे हैं. ऐसे में उनके लिए पाकिस्तान में हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम को भेजना एक बड़ी चुनौती होगी. पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. आखिरी बार इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में 2018 में खेला गया था.
यह भी पढ़ें:
2023 Cricket World Cup: बीसीसीआई को हो सकता है करोड़ों रुपए का नुकसान, अगर ऐसा नहीं हुआ तो...