IND Vs BAN: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट खोकर 493 रन पर ही पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया के पास पहली पारी में कुल 343 रन की बढ़त है. तीसरे दिन बल्लेबाजी करने बांग्लादेश के बल्लेबाज उतरे हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे दिन बांग्लादेश को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने बुला लिया. पहली पारी में बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.


दूसरे दिन भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के 243, रहाणे के 86, पुजारा के 54 और जडेजा के 60 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन का स्कोर बना लिया था. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और शुक्रवार के खेल में 407 रन बनाए. इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई थी.

भारत की पारी के हीरो मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 12 पारी में ही अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया. मयंक अग्रवाल की पारी में 28 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. मयंक को रहाणे का अच्छा साथ मिला था. रहाणे और मयंक के बीच चौथे विकेट के लिए 190 रन की पार्टनरशिप हुई थी. लेकिन रहाणे अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा करने से चूक गए.

अग्रवाल ने रहाणे के आउट होने के बाद जडेजा के साथ तेजी से टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया. जडेजा भी 60 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे. दूसरे दिन के खेल का अंत होने पर टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए थे. बांग्लादेश के लिए अबु जायेद ने 4 विकेट लिए.

टीम इंडिया के पास तीसरे दिन ही टेस्ट को खत्म करने का मौका है. अगर टीम इंडिया इस टेस्ट को जीत जाती है तो वह 60 प्वाइंट्स हासिल कर लेगी और टेस्ट चैंपियनशिप में उसके 300 प्वाइंट्स पूरे हो जाएंगे.