नई दिल्ली/पल्लेकल: 109 रनों की बेहतरीन साझेदारी, फिर 22 रनों के अंदर 7 विकेट और उसके बाद 8वें विकेट के लिए 100 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की मदद से भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबला नाटकीय मोड़ लेते हुए अंतिम क्षणों तक पहुंचा. लेकिन एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से भारत ने इस मैच को 3 विकेट बाकी रहते अपने कब्ज़ें में ले लिया. 



टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन बारिश की बाधा की वजह से इस मैच को 47 ओवरों का कर दिया गया. जिसके बाद भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा गया. जिसे टीम इंडिया ने 44.2 ओवरों में हासिल कर लिया. 



231 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आतिशी शुरूआती दी. दोनों बल्लेबादज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 109 रन जोड़कर टीम की जीत की नींव रख दी. लेकिन मैच में असली टर्निंग पॉइंट आना अभी बाकी थी और उस टर्निंग पॉइंट का नाम था अकिला दनंजया. जी हां, भारतीय टीम ने महज़ 22 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए. 



पारी के 16वें ओवर में ही दनंजया की गेंदबाज़ी ने मैच में खलबली पैदा कर दिया. उन्होंने अपने ओवर में रोहित शर्मा को 54 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद अगले ही ओवर में ही शिखर धवन भी सिरीवर्दने की गेंद पर 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 



लेकिन मैच भारतीय टीम की पारी के दौरान फंसा पारी के 17वें ओवर में जब अकिला दनंजया ने एक के बाद एक 3 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मुश्किल में फंसा दिया. पहले केदार जाधव 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान कोहली 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए. वहीं ओवर की पांचवी गेंद पर केएल राहुल भी 4 रन जोड़कर वापस चलते बने. 



इसके बाद अकिला दनंजया ने हार्दिक पांड्या को शून्य और अक्षर पटेल को 6 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को मुश्किल में फंसा दिया. 



लेकिन तब भी श्रीलंकाई टीम की जीत उनसे दूर थी क्योंकि श्रीलंका की जीत और भारत की हार के बीच एक बार फिर टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो एमएस धोनी खड़े थे. धोनी का बखूबी साथ निभाया टीम इंडिया के स्टार भुवनेश्वर कुमार ने. इन दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 100 रन जोड़ डाले और टीम इंडिया को जीत दिला दी. 



श्रीलंका के लिए अकिला दनंजया ने 6, जबकि सिरीवर्दने को एक विकेट मिला. 



इससे पहले श्रीलंका ने मिलिंदा श्रीवर्दने (58) ती अधर्शतकीय पारी और उनकी चमारा कपुगेदरा के साथ छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी के दम पर 236 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था.



श्रीलंका एक समय 121 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो चुकी थी, लेकिन श्रीवर्दने और कपुगेदरा ने उसे जल्दी ऑल आउट होने से बचाया और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की.



भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.