Asia Cup 2023 India vs Pakistan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके ठीक बाद एशिया कप 2023 का आयोजन होगा. एशिया कप के बाद विश्व कप खेला जाएगा. लेकिन भारत अभी तक अपनी निश्चित टीम नहीं बना सका है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे तक कई खिलाड़ियों को आजमाया है. लेकिन अभी तक फिक्स टीम नहीं बनी है. इसको लेकर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर सरफराज नवाज ने प्रतिक्रिया दी है.


पूर्व पाक क्रिकेटर नवाज का कहना है कि भारत अपनी टीम को बनाने की जगह बर्बाद कर रहा है. इंडिया टुडे पर छपी एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप और विश्व कप के लिए भारत से ज्यादा तैयार है. भारतीय टीम अभी तक फाइनल कॉम्बिनेशन बनाने में जुटी है.'' 


उन्होंने कहा, ''कप्तान बदले गए हैं. कई खिलाड़ियों को आजमाया गया है. लेकिन फिर भी फिक्स टीम नहीं बन सकी है. मुझे लगता है कि भारत अपनी टीम बनाने की जगह उसे बर्बाद कर रहा है.'' नवाज ने कहा, ''जब आप घरेलू मैदान पर खेल रहे होते हैं तो हमेशा आपसे ज्यादा उम्मीद होती है. यह दबाव को बढ़ाता है. भारत के साथ अच्छी बात यह है कि उसके पास अच्छा परफॉर्म करने वाले सीनियर खिलाड़ी हैं.'' 


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. इसके बाद वनडे सीरीज और अब टी20 सीरीज जारी है. भारत ने इस सीरीज से पहले कई खिलाड़ियों को आजमाया. उसने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नए खिलाड़ियों को मौका दिया. लेकिन अभी तक एशिया कप के लिए टीम फिक्स नहीं हो सकी है. हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी गई है. जबकि आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs WI Weather Report: भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट