T20 वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा- भारत के पास नहीं है टैलेंटेड खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले के पहले बयानबाजी शुरू हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि भारत के पाकिस्तान का सामना नहीं कर सकती है.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में इस वर्ल्ड कप से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप ओमान में शुरू हो जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरूआत करने वाला है. इस मैच पर भारत पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत को लंबे समय से इंतजार है. इस मुकाबले के पहले दोनों ही मुल्क में खूब बयानबाजी होती है. इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारत पर तंज कसा है.
भारत नहीं कर सकता पाकिस्तान का मुकाबला
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना नहीं कर सकती है. इसलिए भारत ने पाकिस्तान के साथ बाइलेटलर सीरीज नहीं खेली है. उन्होंने भारतीय टीम के काबिलियत पर सवाल उठाया है. वहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट और वहां के क्रिकेटर की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास हमेशा से बहुत शानदार खिलाड़ी क्रिकेट को दिए है. इस वजह से भारत पाकिस्तान का सामना नहीं करना चाहती है. हमारे टीम में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी टीम को हरा सकते हैं.
24 को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत के बाद 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मध्य महामुकाबला खेला जाएगा. 2016 के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. इस मैच का इंतजार पूरे क्रिकेट जगह को है. अब्दुल रज्जाक के बयान के बाद अब मैच के दिन ही पता चल पाएगा कि किस टीम के खिलाड़ी ज्यादा टैलेंटड हैं और कौन सी टीम ज्यादा काबिल है.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले किशन ने कहा, विराट भाई से बात कर लौटा आत्मविश्वास