What Is Hoop Test In Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद 3 अंग्रेज बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए. वहीं, इंग्लैंड की पारी शुरू होने के बाद 20 ओवर का खेल भी नहीं हुआ था, लेकिन गेंद बदलनी पड़ी.
20वें ओवर में ही गेंद क्यों बदलनी पड़ी?
दरअसल, लगातार बैटिंग की वजह से गेंद का आकार बदल गया. गेंद का आकार बदलने के बाद हूप टेस्ट किया गया. जिसके बाद अंपायरों ने पाया कि गेंद बदलनी चाहिए. फिर दोनों अंपायरों ने गेंद बदलने का फैसला किया. टेस्ट मैचों में गेंद का आकार परखने के लिए हूप टेस्ट किया जाता है. अगर अंपायर हूप टेस्ट में पाते हैं कि वास्तव में गेंद का आकार बदल गया है तो फिर उस गेंद को बदल दी जाती है. यानी, दूसरी गेंद से खेल होता है. भारत-इंग्लैंड मैच शुरू होने के बाद तकरीन 19 ओवर बाद गेंद बगलने की नौबत आ गई.
अब तक हैदराबाद टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इट टेस्ट की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 121 रन है. इस वक्त जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. जबकि ओपनर जैक क्राउली के अलावा बेन डकैट, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो पवैलियन का रूख कर चुके हैं. अब तक भारत के लिए रवि अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. रवि अश्विन को 2 कामयाबी मिली है. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-