IND vs ENG Live Streaming & Broadcast: गुरूवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. टीम इंडिया विराट कोहली के बिना उतरेगी. वहीं, हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. जबकि हैरी ब्रूक की जगह ओली पोप इंग्लैंड के लिए खेलेंगे. दरअसल, पिछले तकरीबन 12 सालों से इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीतने में नाकाम रही. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम 12 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी.
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी-अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. साथ ही जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा, यानी पैसे नहीं लगेंगे. जियो सिनेमा एप के अलावा जियो सिनेमा के वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल...
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है. वहीं, इसके बाद 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. जबकि राजकोट में 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेला जाना है. रांची में 23 फरवरी से चौथा टेस्ट खेला जाएगा. फिर पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार 9.30 बजे शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें-