IND vs ENG Innings Report: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जल्दी ही पवैलियन का रूख कर गए. लेकिन इसके बाद लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. ध्रुव जुरेल के अलावा रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली.


भारतीय टीम को छठा झटका 331 रनों के स्कोर पर लगा. कुलदीप यादव 4 रन बनाकर जिम्मी एंडरसन का शिकार बने. इसी स्कोर पर रवीन्द्र जडेजा भी चलते बने. रवीन्द्र जडेजा को जो रूट ने आउट किया. भारतीय ऑलराउंडर ने 225 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली. इसके बाद ध्रुव जुरेल और रवि अश्विन के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. ध्रुव जुरेल 104 गेंदों पर 46 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हुए. रवि अश्विन 37 रन बनाकर रेहान अहमद का शिकार बने. जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों का उपयोगी योगदान दिया.


पहले दिन रोहित शर्मा के बाद सरफराज चमके


इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया था. भारतीय कप्तान ने 196 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की यादगार पारी खेली.


ऐसा रहा अंग्रेज गेंदबाजों का हाल


इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो मार्क वुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मार्क वुड ने टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. रेहान अहमद को 2 कामयाबी मिली. जिम्मी एंडरसन, टॉम हॉर्टली और जो रूट को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल


NZ vs SA: केन विलियमसन ने सबसे कम पारियों में जड़ डाला 32वां शतक, सचिन और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे