IND vs ENG Day Report: राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 207 रन है. इस तरह इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 238 रन पीछे है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था. आज का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के लिए ओपनर बैन डकैट और जो रूट नाबाद लौटे. बैन डकैट 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जो रूट 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत के लिए रवि अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 कामयाबी मिली. रवि अश्विन ने ओपनर जैक क्राउली को आउट किया. इसके साथ ही रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ. जैक क्राउली ने 15 रन बनाए. ओली पोप 39 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने.
भारतीय टीम ने बनाया 445 रनों का स्कोर
इससे पहले भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमटी. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जल्दी ही पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. लिहाजा, भारतीय टीम 445 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने बनाया शतक
भारत के लिए रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 131 रनों का योगदान दिया. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 112 रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों का आकर्षक पारी खेली. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. रेहान अहमद को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जिम्मी एंडरसन, टॉम हॉर्टली और जो रूट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-