IND vs ENG: कुलदीप-अश्विन के जाल में बुरा फंसा इंग्लैंड, 218 रन पर ही ढेर हुई पारी
IND vs ENG 5th Test: ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. चौथा झटका 175 रनों के स्कोर पर लगा. लेकिन इसके बाद अंग्रेज बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ लगातार पवैलियन का रूख करते रहे
IND vs ENG Innings Report: धर्मशाला टेस्ट की पहली इनिंग में इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट गई है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. अंग्रेजों को चौथा झटका 175 रनों के स्कोर पर लगा. लेकिन इसके बाद अंग्रेज बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ लगातार पवैलियन का रूख करते रहे. इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.
भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, रवि अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में 4 विकेट लिए. रवीन्द्र जडेजा के 1 कामयाबी मिली.
ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद बिखर गए अंग्रेज
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहला झटका 64 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद ओली पोप और जैक क्राउली ने स्कोर 100 रनों तक पहुंचाया. अंग्रेजों को तीसरा झटका 100 रनों के स्कोर पर लगा. इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. जो रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
175 रनों तक 3 विकेट, फिर...
दरअसल, एक वक्त इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी. 175 रनों तक महज 3 बल्लेबाज आउट हुए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते गए. देखते-देखते ही 183 रनों पर 8 विकेट हो गए. यानी, 8 रन बनाने में 5 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए.
अंग्रेज बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
जैक क्राउली ने जरूर 79 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. बेन डकैट ने 27 रन बनाए. ओली पोप 11 रन बनाकर चलते बने. जो रूट 26 बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 29 रनों का योगदान दिया. बेन फोक्स 24 रन बनाकर रवि अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. कप्तान बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए चलते बने. लिहाजा, एक वक्त मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम महज 218 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड से आए मेहमान ने राहुल द्रविड़ को दिया खास तोहफा, जीता कोच का दिल