IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड ने भारत को 229 पर रोका, रोहित का गरजा बल्ला, लेकिन गिल-कोहली-अय्यर रहे फ्लॉप
World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 87 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
![IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड ने भारत को 229 पर रोका, रोहित का गरजा बल्ला, लेकिन गिल-कोहली-अय्यर रहे फ्लॉप India England Ekana Stadium IND vs ENG Innings Report World Cup 2023 Latest Sports News IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड ने भारत को 229 पर रोका, रोहित का गरजा बल्ला, लेकिन गिल-कोहली-अय्यर रहे फ्लॉप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/04bf4900c5bdb924f69dc0b2584eedfa1698582012698428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG Innings Report: भारत ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 87 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों मे अहम रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
रोहित-सूर्यकुमार चमके, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश...
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर शुभमन गिल 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं, विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 4 रन बनाए. भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी 40 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. केएल राहुल 58 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोड़ मजबूती से संभाले रखा. जब रोहित शर्मा आउट हुए, उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 182 रन था. रवीन्द्र जडेजा 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने.
ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो डेविड विली सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. डेविड विली ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को 2-2 कामयाबी मिली. मार्क वुड ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में गरजा हिटमैन का बल्ला, लेकिन शतक बनाने से चूके रोहित शर्मा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)