Lucknow Weather Forecast: रविवार को भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी ईकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं, भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन क्या इस मुकाबले में बारिश होगी? रविवार को लखनऊ के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?


कैसा रहेगा रविवार को लखनऊ में मौसम का मिजाज?


मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को लखनऊ में 32 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा. फैंस के लिए अच्छी बात है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा नमी 40 फीसदी के आसापास रहने का अनुमान है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रविवार को लखनऊ में बारिश नहीं होगी. वहीं, प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम 5 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.


प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां है?


जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर है. इंग्लैंड के 5 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं. अब तक इस टीम को 4 हार मिली है, जबकि 1 मैच जीतने में कामयाब रही. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. हालांकि, भारतीय टीम के भी 10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहकर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर बनी हुई है. अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहती है तो एक बार फिर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी, खास मामले में की सचिन की बराबरी


World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में है यह दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज