IND vs ENG Stats & Records: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले 3 टेस्ट मैचों के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को हराया, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार किया. वहीं, इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के दबदबा बरकरार है. भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने अंग्रेज टीम को कोई मौका नहीं दिया है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जयसवाल टॉप पर हैं.


यशस्वी जयसवाल के नहीं है कोई आसपास!


अब तक सीरीज के पहले 3 मैचों में यशस्वी जयसवाल ने 109.00 की एवरेज से 545 रन बनाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के बेन डकैट दूसरे नंबर पर हैं. बेन डकैट ने 48 की एवरेज से 288 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर ओली पोप काबिज हैं. ओली पोप ने 3 मैचों में 47.50 की एवरेज से 285 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 252 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 240 रनों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं.


अंग्रेजों के लिए आफत बने जसप्रीत बुमराह...


वहीं, इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर काबिज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 3 टेस्ट में 13.65 की एवरेज से 17 अंग्रेज बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है. इसके बाद टॉम हॉर्टली ने 33.19 की एवरेज से 16 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया है. रवीन्द्र जडेजा 12 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद इंग्लैंड के रेहान अहमद और भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने 11-11 विकेट झटके हैं. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का दबदबा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: ‘ये 48 घंटे हमारी जिंदगी के...’, आर अश्विन के ऐतिहासिक 500 टेस्ट विकेट पर पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


IND vs ENG: जडेजा ने पत्नी को समर्पित किया 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड, पिता ने रिवाबा पर लगाए थे जादू-टोने के आरोप