IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ हुई मजबूत, यशस्वी की शानदार पारी के बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी, ऐसा रहा दूसरा दिन
Vizag Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल नाबाद लौटे. वहीं, भारतीय टीम की बढ़त 171 रनों की हो गई है.
IND vs ENG 2nd Day Report: विशाखापट्टनम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल नाबाद लौटे. वहीं, भारतीय टीम की बढ़त 171 रनों की हो गई है. आज के दिन यशस्वी जयसवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. यशस्वी जयसवाल 209 रन बनाकर जिम्मी एंडरसन की गेंद पर पैवलियन लौटे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 253 रनों पर सिमट गई.
यशस्वी जयसवाल के बाद जसप्रीत बुमराह चमके
आज का दिन यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाया. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के आगे अंग्रेज बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूक कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने 6 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा कुलदीप यादव को 3 कामयाबी मिली. अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. नतीजतन, इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाया. इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट झटके. हैदराबाद टेस्ट के हीरो टॉम हॉर्टली ने श्रेयस अय्यर का विकेट अपने नाम किया.
अब तक विशाखापट्टनम टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
भारतीय टीम ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 336 रनों से आगे खेलना शुरू किया. रवि अश्विन सातवें बल्लेबाज के रूप में पवैलियन लौटे. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 364 रन था. यशस्वी जयसवाल दोहरा शतक बनाने के बाद जिम्मी एंडरसन का शिकार बने. बहरहाल, भारतीय टीम 396 रनों पर सिमटी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब भारतीय टीम दूसरे दिन अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगी. वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम भारत को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी. बताते चलें कि हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था. इस तरह इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें-