IND vs NZ: मुंबई में कोहली-अय्यर के बाद शमी का धमाका, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से ऐसे लिया बदला
IND vs NZ: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चार पुराना हिसाब भी चुक्ता कर लिया.
IND vs NZ Semi-Final Full Highlights: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. बल्लेबाजी में जहां कोहली और अय्यर ने शतक जड़े, वहीं गेंदबाजी में शमी ने सात विकेट लेकर झटके. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराया था. इस तरह भारत ने चार साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 397 रन बोर्ड पर लगाए. पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने अंत तक ऊंट एक करवट बैठने नहीं दिया. लगभग अंत तक न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखने में डेरिल मिचेल ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.
पहले बैटिंग कर भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी 117 रनों की पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 50वां शतक रहा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 80 रन स्कोर कर अहम योगदान दिया. हर बार की तरह अच्छी शुरुआत दिलाते हुए रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
वहीं 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. हालांकि इसके बावजूद भी न्यूज़ीलैंड ने ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैच पूरी तरह भारत की पकड़ में है. कीवी टीम को शुरुआती दोनों झटके मोहम्मद शमी ने दिए, जिन्होंने छठे ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे (13) को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रविंद्र (13) को पवेलियन की राह दिखाई.
दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों में 181 रनों की साझेदारी की. इस पनपती हुई साझेदारी को मोहम्मद शमी ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कीवी कप्तान केन विलियमसन के विकेट से भेदा. विलियमसन ने 73 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. शमी यहीं नहीं रुके और ओवर की चौथी गेंद पर टॉम लाथम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.
220 रनों पर न्यूज़ीलैंड के चार विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर भारत का पलड़ा भारी दिखा. लेकिन पांचवें विकेट के लिए डेरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ साझेदारी करना शुरू की, जिससे एक बार फिर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी. फिलिप्स और मिचेल ने पांचवें विकेट के लिए 75 (61 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसे 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फिलिप्स का विकेट लेकर तोड़ा और टीम को रिलेक्स फील करवाया. इसके बाद 44वें ओवर में कुलदीप यादव ने मार्क चैंपमैन (02) को पवेलियन भेज दिया.
फिर मोहम्मद शमी ने टीम को बड़ी राहत देते हुए शतक बनाकर खेल रहे डेरिल मिचेल को चलता किया. शमी ने 46वें ओवर में मिचेल को आउट किया, जो 134 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. ये मैच में शमी का पांचवा विकेट रहा. इसके बाद 48वें ओवर में मिचेल सेंटनर 09 रनों पर मोहम्मद सिराज के, 49वें ओवर में टिम साउदी 09 रनों पर मोहम्मद शमी के और 49वें ही ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन भी 06 रनों पर शमी के शिकार बने.
ऐसी रही भारतीय गेंदबाज़ी
भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा 7 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन खर्चे. इसके अलावा सिराज, बुमराह और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास, सौरव गांगुली की कर ली बराबरी