Most Successful Team of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत के सामने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की चुनौती 23 फरवरी और 2 मार्च को होगी. बहरहाल, भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे कामयाब टीम बन सकता है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे कामयाब टीम बन जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारतीय टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारतीय टीम 18 मुकाबले जीत चुकी है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो यह संख्या 20 तक पहुंच जाएगी. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी टीम ने 20 मुकाबले नहीं जीते, लेकिन भारत के पास यह रिकॉर्ड बनाने का अवसर है. वहीं, भारत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमों में इंग्लैंड और श्रीलंका संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के इतिहास में 14-14 मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा अन्य टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 13 मुकाबले जीते हैं.
इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान कहां है?
वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन ट्रॉफी इतिहास में 12 जीत मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है. वहीं, अगर पाकिस्तान की बात करें तो रिकॉर्ड बहुत खराब है. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पाकिस्तान ने कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 11 जीत मिली है. बताते चलें कि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की खिताब जीता था. इसके अलावा एक बार संयुक्त विजेता बन चुकी है. भारत के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका को कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-