India vs West Indies 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 3 अगस्त को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में विंडीज टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. वहीं इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों को आईसीसी की तरफ से भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ा.
पहले टी20 मैच में दोनों ही टीमों ने तय समय के अंदर ओवर नहीं पूरे किए थे, इसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस में जहां 5 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है. भारत ने 1 ओवर जबकि वेस्टइंडीज ने 2 ओवर देरी से फेंके थे.
इस मैच में रेफरी की भूमिका निभा रहे रिची रिचर्ड्सन ने दोनों कप्तानों को इस जुर्माने के बारे में जानकारी दी. आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर मैच फीस पर 5 फीसदी का जुर्माना लगता है. यह अधिकतम 50 फीसदी तक लग सकता है. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.
वेस्टइंडीज की जीत में जेसन होल्डर ने गेंद से निभाई अहम भूमिका
पहले टी20 मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 149 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते समय जीत तरफ बढ़ रही थी. लेकिन जेसन होल्डर के एक ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का विकेट गंवाने से मैच पूरी तरह से वेस्टइंडीज की तरफ मुड़ गया. भारतीय टीम 20 ओवरों में 145 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच 6 अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...