U19 Women’s T20 World Cup 2025 India squad: भारत ने टी20 विश्व कप के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह
India full squad U19 W T20 World Cup 2025: वीमेंस टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारत की कप्तानी निकी प्रसाद करेंगी. उनके साथ-साथ आयुषी शुक्ला को भी मौका दिया गया है.
India full squad U19 W T20 World Cup 2025: भारत की वीमेंस अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप का खिताब जीता है. अब टीम इंडिया वीमेंस अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025 के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इंडिया में आयुषी शुक्ला को भी जगह मिली है. आयुषी ने एशिया कप में घातक गेंदबाजी की थी. उनके साथ-साथ जी तृषा और कमलिनी भी टीम का हिस्सा हैं.
वीमेंस अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025 का 18 जनवरी से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से है. यह मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया निकी की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलेगी. वहीं सनिका चाल्के को भी अहम जिम्मेदारी मिली है. वे टीम की उकप्तान हैं. विकेटकीपर बैटर कमलिनी टीम का हिस्सा हैं. वे भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं. भाविका को भी जगह मिली है.
आयुषी शुक्ला के साथ टीम इंडिया ने इन्हें भी दिया मौका -
भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने हाल ही में एशिया कप में घातक प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. आयुषी ने इस मैच में महज 10 रन दिए थे. जबकि फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे. भारत ने आयुषी शुक्ला के साथ-साथ आनंदिता किशोर, सोनम यादव और परुनिका सिसोदिया को भी टीम में शामिल किया है.
वीमेंस अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारत का ये होगा शेड्यूल -
भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से है. यह मुकाबला 19 जनवरी को आयोजित होगा. वहीं दूसरा मैच मलेशिया से है. भारत और मलेशिया के बीच 21 जनवरी को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस
स्टैंडबाय खिलाड़ी : नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
India’s squad for ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2025 announced#TeamIndia | Details 🔽
यह भी पढ़ें : Champions Trophy: पाकिस्तान के पास चैंपियन बनने का मौका? तीन फैक्टर जो दिला सकते हैं जीत