IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला 91 रनों का लक्ष्य, मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी से पलटा मैच
IND vs AUS, 2nd T20, VCA Stadium: नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
![IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला 91 रनों का लक्ष्य, मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी से पलटा मैच India got the target of 91 runs, Axar and Bumrah's superb bowling, Wade's stormy batting IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला 91 रनों का लक्ष्य, मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी से पलटा मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/1585f594502383c04e0555b23cd6f1f01663951096657143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS, 1st Innings Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में तीन टी20 मैचों की दूसरे मैच में बारिश के कारण आठ ओवर का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 91 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के ओर से मैथ्यू वेड ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. वहीं भारत के ओर से अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया.
वेड की तूफानी बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका इन फॉर्म बल्लेबाज कैमरून ग्रीन के रूप में लगा. वह 5 रन के स्कोर पर विराट कोहली के थ्रो पर रन आउट हो गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 19 के स्कोर पर लगा. ग्रीन के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल अक्षर पटेल की गेंद पर बिना कोई रन बनाए बोल्ड हो गए. वहीं ऑस्ट्रलिया को तीसरा झटका भी अक्षर पटेल ने दिया और उन्होंने टिम डेविड को 2 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
वहीं शुरूआत से टीम की पारी संभाल कर खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे बुमराह का शिकार बने और 31 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने संभाला और 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन बनाए. वेड की तूफानी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, डैनियल सैम्स, शॉन एबॉट, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)