T20 World Cup 2024: सुपर-8 से पहले भारत की बढ़ी मुश्किल, पनौती है बारबाडोस का मैदान; कभी नहीं जीता मैच
T20 World Cup 2024: जिस मैदान पर भारत अपना सुपर-8 का पहला मैच खेलने वाला है, उस पर टीम का रिकॉर्ड जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मैदान पर अफगानिस्तान, भारत को उलटफेर का शिकार बना सकता है.
T20 World Cup 2024: सुपर-8 मुकाबलों में भारत की पहली भिड़ंत 20 जून को अफगानिस्तान से होगी. दोनों टीमों का यह मैच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो भारत अभी तक कोई मैच नहीं हारा है, लेकिन केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. ये तथ्य हैरान कर देने वाला है कि बारबाडोस के मैदान पर अब तक भारत जीत दर्ज नहीं कर सका है. ऐसे में सवाल है कि क्या टीम इंडिया सुपर-8 के पहले मैच में राशिद खान और उनकी सेना को हरा पाएगी.
कभी नहीं जीता है भारत
बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल मैदान पर भारत ने आज तक 2 टी20 मैच खेले हैं. संयोग से ये दोनों ही मैच 2010 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय हुए थे, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज ने की थी. इस मैदान पर भारत की पहली भिड़ंत 7 मई 2010 को ऑस्ट्रेलिया से हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में भारत की पूरी टीम 135 रन पर सिमट कर 49 रन से मैच हार गई थी. उसके 2 ही दिन बाद इसी मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज से हुई. इस बार भारत मेजबान टीम द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाया था. यह अब तक इस मैदान पर भारत का आखिरी टी20 मैच रहा.
भारत के लिए पनौती है यह मैदान!
टी20 मैचों के अलावा वनडे फॉर्मेट पर नजर डालें तो भारत ने केनसिंगटन ओवल मैदान पर अब तक 5 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल 2 मौकों पर जीत नसीब हुई है और तीन बार हार झेलनी पड़ी है. भारत ने इस मैदान पर अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे कभी जीत नसीब नहीं हुई है. इन 9 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को 7 बार हार मिली, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे. केवल सीमित ओवरों के फॉर्मेट पर नजर डालें तो भारत केनसिंगटन ओवल मैदान पर अपने 71 प्रतिशत मैच हारता है.
यह भी पढ़ें: