South Africa tour of India 2022: दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत (India) पहुंच चकी है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. घरेलू टी20 सीरीज में भारत का रिकार्ड काफी खराब है. भारतीय जमीं पर इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 2 टी20 सीरीज खेली गई हैं. भारत इनमें से एक भी सीरीज नहीं जीत सका है. ऐसे में इस बार केएल राहुल से इतिहास बदलने की उम्मीद लगाई जा रही है.


दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 दौरा
अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. मेहमान टीम ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था. सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने भारत को 199 के स्कोर पर रोक दिया था, जवाब में जवाब में 2 गेंद शेष रहते 200 रन बनाकर मेहमान टीम ने मुकाबले को जीत लिया था. वहीं सीरीज के दूसरे मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए अफ्रीका ने भारत को 92 के स्कोर पर रोक दिया था, जवाब में 96 रन बनाकर मेहमान टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया था. 


दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20 दौरा
सिंतबर 2019 में भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था. वहीं सीरीज का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी.


टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  • दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक

  • तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

  • चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

  • पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु


टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: टीम इंडिया में LSG के चार प्लेयर, जानिये किस टीम से कितने खिलाड़ी हैं भारतीय स्क्वाड का हिस्सा


MS Dhoni: धोनी को याद आए अपने पुराने दिन, कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता