IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए 235 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन सस्ते में पवैलियन लौट गए. ईशान किशन 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाकर मैच का रूख बदल दिया. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेली.
शुभमन गिल का तूफानी शतक
शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. दीपक हुड्डा 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के बीच 80 रनों की अहम साझेदारी हुई.
ऐसा रहा कीवी गेंदबाजों का हाल
बहरहाल, न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए 235 रनों की दरकार है. वहीं, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिक्नर, ईश सोढ़ी और डेरी मिचेल को 1-1 कामयाबी मिली. लॉकी फर्य्गूसन के 4 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 54 रन बना डाले. जबकि ब्लेयर टिक्नर के 4 ओवर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 50 रन लूटे. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मिचेल सैंटनर की टीम इस विशाव स्कोर का पीछा कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: क्या दोहरा शतक Ishan Kishan के लिए बना काल? देखें आंकड़े दे रहे हैं गवाही
IND VS NZ Score Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भारत ने खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर