ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 साल बाद टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट में किया ये कारनामा
1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली है.

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 82 रनों की बढ़त ले ली है. मेलबर्न क्रिकेट गाउंड में खेले जा रहे इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली है.
गौरतलब है कि इस टेस्ट में भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे शानदार पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रहाणे 104 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. उनके साथ रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर डटे हुए हैं. इन दोनों के बीच अब तक 104 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.
इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त ले ली थी. इससे पहले 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी. उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न में उसने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे. हालांकि, उस वक्त दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
उस दौरे का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला गया था और इस मैच में भी भारत ने बढ़त ली थी. भारत ने चार विकेट पर 600 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 396 रनों पर ऑल आट कर दिया था. यह मैच भी ड्रॉ रहा था.
ऐसा रहा दूसरा दिन
भारत ने दूसरे दिन पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए थे. लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे वन मैन आर्मी बनकर अकेले डटे रहे और टीम को बढ़त दिलाई. इस दौरान रहाणे का ऋषभ पंत (29) और रविंद्र जडेजा (40*) ने भी अच्छा साथ दिया. रहाणे 200 गेंदो में 104 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए और अपने क्लास से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नाक में दम कर दिया. वहीं जडेजा 104 गेंदो में 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट झटके.
मिशेल स्टार्क ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, 59 टेस्ट मैच में पूरे किए 250 विकेट
IND Vs AUS: अंजिक्य रहाणे ने खेली कप्तानी पारी, टीम इंडिया के नाम रहा दूसरा दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

