World Cup Stats: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, तीनों मैचों में विपक्षी टीमों का आसानी से हराया है. वहीं, टीम इंडिया के फील्डर इस वर्ल्ड कप में कैच पकड़ने में टॉप पर है. आंकड़े बताते हैं कि भारतीय फील्डरों ने 93 फीसदी कैचों को भुनाया है. इस फेहरिस्त में भारत के बाद दूसरे नंबर पर नीदरलैंड्स है. नीदरलैंड्स के फील्डरों ने 84 फीसदी मौकों को कैच में तब्दील किया है.


इन टीमों के फील्डरों ने सबसे ज्यादा मौकों को कैच में किया तब्दील


भारत और नीदरलैंड्स के बाद तीसरे नंबर पर बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम है. पाकिस्तान के फील्डरों ने 82 फीसदी मौकों को भुनाया है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड के फील्डरों ने 81 फीसदी कैच के मौकों भुनाया है. इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर है. कीवी फील्डरों ने 77 फीसदी मौकों को कैच में तब्दील किया है. इस तरह टॉप-5 में भारत के अलावा नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप-5 में शामिल नहीं है.






प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं?


वहीं, प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम टॉप पर काबिज है. भारतीय टीम 3 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के भी 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन टीम इंडिया का नेट रन रेट बेहतर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. इसके बाद पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर क्रमशः इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स को मिलेगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह? सामने आया बड़ा अपडेट


IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2015 से एशिया कप तक... वो लम्हें जब-जब बांग्लादेशी फैंस ने बिगाड़ा माहौल, जानें