एशिया कप के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि टी20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का करियर खत्म हो चुका है. आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भी कहा है कि भारत के पास टी20 टीम में मोहम्मद शमी से बेहतर तेज गेंदबाज हैं. हालांकि पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया का बेहतरीन तेज गेंदबाज करार दिया है.
एशिया कप के लिए भारत ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना है जिसमें आल राउंडर हार्दिक पंड्या 15 सदस्यीय टीम में चौथे गेंदबाज हैं. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने द आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, ''शमी भारत के लिये काफी लंबे समय से बहुत बहुत अच्छा गेंदबाज रहा है. अगर आप उसकी काबिलियत देखो तो वह टेस्ट क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है.''
पोंटिंग ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में शमी से कहीं बेहतर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप के लिये केवल तीन का ही चयन किया है. इसलिये अगर टीम में संभावित चार नाम होते तो वह चौथे तेज गेंदबाज हो सकते थे.''
भारतीय टीम में है गहराई
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबर रहे हैं तो कईयों को लगता है कि शमी को एशिया कप में नयी गेंद की जिम्मेदारी साझा करने के लिए शामिल किया जाना चाहिए था. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जायेगा और पोंटिंग ने भारत को टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार बताया.
पोंटिंग ने कहा, ''एशिया कप ही नहीं बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को पछाड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार हम टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हैं जो आने ही वाला है और इसमें भी भारत मजबूत टीम होगी. भारतीय टीम में गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से कहीं बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.''
Rajasthan Royals के मालिक ने रॉस टेलर को जड़े थे 3-4 थप्पड़, पूर्व कप्तान का खुलासा