IND vs SL: टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका, पढ़ें विश्व कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड
World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पास श्रीलंका के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाने के मौका है. ये दोनों टीमें विश्व कप के मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगी.
World Cup 2023 India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम गुरुवार को मैच खेलेंगी. भारत-श्रीलंका की बीच विश्व कप 2023 का यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टीम के खिलाफ रोहित और विराट कोहली का अच्छा रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया के पास उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. फिलहाल विश्व कप के मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं.
दरअसल भारत ने श्रीलंका को पिछले दो विश्व कप के मुकाबले में लगातार हराया है. अब अगर वह यह मैच जीत जाती है तो हैट्रिक बन जाएगी. भारत ने श्रीलंका को विश्व कप 2019 के मैच में हराया था. वहीं इसके पहले 2011 में भी हराया था. अब 2023 में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. अगर विश्व कप के मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं. भारत और श्रीलंका ने विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले 4-4 मैच जीते हैं.
श्रीलंका ने विश्व कप में भारत को लगातार तीन बार हराया है. श्रीलंका ने 1979 और 1996 में जीत हासिल की. उसने 1996 में दो मैच जीते थे. इसके बाद टीम इंडिया ने 1999 और 2003 में जीत दर्ज की. श्रीलंका ने वापसी करते हुए 2007 में जीत हासिल की. वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीते. भारत ने 2011 और 2019 में जीत हासिल की.
गौरतलब है कि कोहली का श्रीलंका के खिलाफ खूब बल्ला चलता है. वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 52 मैचों में 2506 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन ने 84 मैचों में 3113 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा छठी रैकिंग पर हैं. उन्होंने 51 मैचों में 1860 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL Match Prediction: टीम इंडिया को आज मिलेगी सेमीफाइनल की कंफर्म टिकट! जानें क्यों तय मानी जा रही है जीत