ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि भारत के पास वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए कई बेहतरीन बल्लेबाज है. रोहित चोट के कारण टीम से बाहर हैं. रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जो अब 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ही खेल पाएंगे. उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल कर सकते हैं.


भारत के पास मयंक के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी

फिंच ने सीरीज के पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वह बेहतरीन खिलाड़ी है और हमारे खिलाफ काफी कामयाब भी रहा है. रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने कहा कि आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं लेकिन उसकी जगह जो भी लेगा, शायद मयंक जो खुद भी शानदार फार्म में है. उसकी जगह लेने के लिये भारत के पास मयंक के रूप में एक और बेहतरीन खिलाड़ी है.

फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली के साथ खेले हैं. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय कप्तान के खेल में कमजोरियों पर गौर किया, उन्होंने कहा, 'उसमें बहुत कमजोरियां है ही नहीं. उसका रिकार्ड देखिये. हमें उसके विकेट की तलाश में रहना होगा. वह एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.'


मैक्सवैल-स्टोइनिस से कप्तान को उम्मीदें

चोटिल हरफनमौला मिशेल मार्श की गैर मौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से संतुष्ट हैं. उनके पास हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन हरफनमौला हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस समय काफी संतुलत है. मैक्सवेल टी-20 क्रिकेटमें कमाल कर सकता है और उसकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है. स्टोइनिस ने भी अनुभव के साथ डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी सीख ली है.

कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में हो रहे क्रिकेट के दौरान फिंच ने खिलाड़ियों की देखभार और उनके कार्यभार के प्रबंधन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह ध्यान देना जरूरी है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं. सभी की तैयारियां और कार्यभार अलग है और उनका प्रबंधन जरूरी है. इस सीरीज के दौरान स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी होगी जिसे लेकर फिंच काफी उत्साहित हैं.


India vs Australia: टीम इंडिया को खलेगी हिटमैन रोहित शर्मा की कमी, धवन के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग


न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, 6 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव