एशिया कप 2018 की शुरूआत हो चुकी है. ग्रुप बी और ग्रुप ए में एक-एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. ग्रुप बी में एक तरफ जहां बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है वहीं ग्रुप ए में पाकिस्तान ने हांगकांग जैसी कमजोर टीम को हराया है.


टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं लेकिन जिस मुकाबले का सबको इंतजार है वह भारत और पाकिस्तान का, भारत और पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ भिड़ेगी.


ऐसे में मुकाबला पूरी तरह से जोरदार होने की उम्मीद है. क्रिकेट पंडितों की मानें तो एशिया कप में खिताब का प्रबल दावेदार भी भारत को माना जा रहा है लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन भारत किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.


एशिया कप में भारत ग्रुप ए में शामिल है और टीम का पहला मुकाबला हांगकांग के साथ है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान में उतर रही है ऐसे में पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले भारत के पास मौका है कि हांगकांग के खिलाफ वह अपने स्ट्रैंथ को पूरी तरह से आजमाए.


विराट कोहली के बिना कितनी मजबूत है टीम इंडिया ?


एशिया कप में विराट कोहली की जगह ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इससे पहले भी रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
एशिया कप में भारत को कोहली की कमी जरूर खलेगी लेकिन टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं.


लिमिटेड ओवर्स की बात करें तो रोहित शर्मा का इस फॉर्मेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. रोहित के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन वनडे में टीम को कई बार मजबूत शुरूआत दिला चुके हैं.


इसके अलावा टीम के पास केएल राहुल, अंबाटी रायडू, मनीष पांडे और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही निचलने क्रम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या जैसें तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं.
ऐसे में बल्लेबाजी के नजरिए से देंखे तो भारतीय टीम कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आती है.


भुवी-बुमराह की जोड़ी को मिलेगा कुलदीप-युजवेंद्र का साथ


बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी भारतीय टीम कहीं से भी कमजोर नजर नहीं लग रही है. भारत के पास मौजूदा समय के दो सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जोड़ी है.


इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार वनडे फॉर्मेट में हमेशा से टीम ब्रेक थ्रू दिलाने का काम किया है. वहीं हार्दिक पांड्या टीम के लिए तीसरे गेंदबाज की भूमिका में रहेंगे.


पाकिस्तान के खिलाफ क्या रहेगी भारत की रणनीति


एशिया कप में पाकिस्तान को छोड़ दें तो और कोई भी टीम भारत के टक्कर की नहीं हैं. पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच हमेशा से दबाव भरा होता है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश एक दूसरे से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर मैच को जीतने की होगी. हाल के कुछ समय में पाकिस्तान की टीम ने अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग में बहुत ही बेहतरीन सुधार की है.


भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करें.


भारत के सामने शानदार फॉर्म में चल रहे फखर जमान, बाबर आजम और इमाम उल हक जैसे बल्लेबाज मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. वहीं टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक स्पिन गेंदबाज को खेलने में माहिर माने जाते हैं ऐसे में कुलदीप और युजवेंद्र को उनके खास रणनीति तैयार करनी होगी.


वहीं दुनिया के बेस्ट बॉलिंग साइड कहे जाने वाली पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को भी संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी.