टीम इंडिया में 'डीजे वाले बाबू', गौतम गंभीर ने सुनाया ड्रेसिंग रूम का मजेदार किस्सा; बोले - मैं और हरभजन...
Gautam Gambhir on Yuvraj Singh: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने युवराज सिंह को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में युवराज पर तंज भी कसा.
Gautam Gambhir on Yuvraj Singh English Songs: भारतीय क्रिकेट टीम से कई दिलचस्प कहानियां जुड़ी हुई हैं. कुछ ऐसी ही एक कहानी का खुलासा गौतम गंभीर ने किया है. बता दें कि हाल ही में युवराज सिंह की बायोपिक का एलान हुआ है और अब गौतम गंभीर ने उन्हें टीम इंडिया का 'डीजे वाले बाबू' करार दिया है. दरअसल स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच ने खुलासा किया है कि युवराज अक्सर अंग्रेजी गाने सुना करते थे.
टीम इंडिया का डीजे वाला बाबू
स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि भारतीय टीम के अंदर गाने सुनने का सबसे ज्यादा शौक या टीम का डीजे कौन हुआ करता था? गंभीर ने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि युवराज अक्सर अंग्रेजी गाने सुना करते थे और उन्हें पूरा विश्वास था कि यूवी को एक भी अंग्रेजी गाने के पूरे लिरिक्स नहीं आते होंगे. गंभीर अनुसार टीम के अधिकतर खिलाड़ी यह कह कर युवराज को छेड़ते थे कि वो जो भी अंग्रेजी गाना चलाएंगे, पहले उन्हें उसे अपनी आवाज में सुनाना होगा.
गंभीर और हरभजन करते थे मजाक
गौतम गंभीर ने बताया कि वो हरभजन सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजी गानों को लेकर युवराज को छेड़ते थे. टीम इंडिया के हेड कोच ने यह भी बताया कि शायद टीम के अंदर युवराज के अलावा किसी को अंग्रेजी गाने समझ नहीं आते थे. युवराज इस बात से चिढ़ जाते थे क्योंकि हम ड्रेसिंग रूम में केवल हिन्दी गाने चलाने की मांग किया करते थे.
गंभीर ने कहा कि वो आज भी इंतजार कर रहे हैं कि युवी आकर उन्हें बताएं कि वो कौन से गाने सुना करते थे. इस बीच उन्होंने अपने साथी क्रिकेटर को टिप देते हुए कहा कि वो जैसे हैं वैसे ही बने रहें. उनके अनुसार युवराज सिंह बहुत दिलदार व्यक्ति हैं और उन्हें ऐसा ही बने रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
ACB: भारत के इस दिग्गज को अफगानिस्तान ने बनाया अपना असिस्टेंट कोच, टीम इंडिया को दे चुके हैं कोचिंग