India Vs New Zealand ODI Series Win 2019: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड समेत कई बड़ी टीमों पर जीत हासिल की है. लेकिन इनमें से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे सीरीज में मिली जीत बेहद खास रही. भारत ने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में अंबाती रायडू के परफॉर्मेंस के दम पर 35 रनों से जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ उसने सीरीज पर 5-1 से कब्जा कर लिया था.


साल 2019 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. यहां उसने लगातार तीन वनडे जीते. इसके बाद चौथा वनडे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता. सीरीज का आखिरी मैच 3 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला गया. इसमें भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. यहां टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर रोहित शर्मा 2 रन और शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. 


IPL 2022: IPL मैच इस बार कहां होंगे? गांगुली ने लिया इन 2 शहरों का नाम, महिला IPL पर भी दी बड़ी अपडेट


भारत का चौथा विकेट महेंद्र सिंह धोनी के रूप में गिरा. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अंबाती रायडू और विजय शंकर ने पारी को संभाला. इसके विजय शंकर 45 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रायडू ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इनके साथ-साथ हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेली. पांड्या ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके भी लगाए. 


Watch: IPL नीलामी से पहले रॉयल एकेडमी पहुंचे Kumar Sangakkara, कुछ ऐसे हुआ 'ग्रैंड वेलकम'


इस तरह भारतीय टीम ने 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 35 रनों से हराया और सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.