India vs Australia 1st Test Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, पर्थ का मैदान और पहले ही दिन मैदान पर जो हुआ, उसे देख साफ हो गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बहुत रोमांचक रहने वाली है. सीरीज शुरू होने से पहले कई दिग्गजों ने भविष्यवाणी करके बताया था कि यह शृंखला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहने वाली है. पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं और वह अब भी टीम इंडिया से 83 रन पीछे है. खासतौर पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने साफ कर दिया कि बॉर्डर-गावस्कर का परिणाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन यह सीरीज एकतरफा नहीं होगी.
जसप्रीत बुमराह ने कर दिया साफ
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, लेकिन केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी और ध्रुव जुरेल को छोड़ टीम का कोई बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. नितीश ने अपने टेस्ट डेब्यू में 41 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया, लेकिन अथक प्रयासों के बाद भी भारतीय टीम महज 150 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की क्योंकि 2 ओवरों में स्कोर 13 रन हो चुका था. मगर जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी को आउट किया, उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. कप्तान बुमराह अपने स्पेल की पहली 23 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को आउट कर चुके थे. बुमराह देखने में शांत लगते हों, लेकिन उनके द्वारा सेट की गई फील्डिंग बहुत आक्रामक रही. वो अब तक कुल 4 विकेट ले चुके हैं.
सिराज और हर्षित ने भी उठाया फायदा
जसप्रीत बुमराह ने एक ओर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. इसी का फायदा मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने भी उठाया. सिराज अब तक 2 और हर्षित एक विकेट ले चुके हैं. विश्व में ऐसी बहुत कम टीम हैं जो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हरा चुकी हों. पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे हैं और भारतीय गेंदबाजी में आक्रामकता से साफ हो गया है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एकतरफा तो किसी हालत में नहीं रहने वाली.
यह भी पढ़ें: