World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. अब भारतीय टीम को अपने दम पर WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. वैसे, अगर भारतीय टीम यह मैच नहीं जीत पाती है तो भी उसके WTC फाइनल में एंट्री की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. इस स्थिति में उसे न्यूजीलैडं और श्रीलंका टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा.


इंदौर टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया तो WTC फाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच रेस है. भारतीय टीम अगर 9 मार्च से शुरू हो रहे अहमदाबाद टेस्ट को जीत लेती है तो वह WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ होने या भारत के हारने की स्थिति में अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देती है तो श्रीलंका WTC फाइनल में पहुंच जाएगी. 


यानी, अगर अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा कुछ भी हो लेकिन अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज नहीं जीत पाती है तो भी भारतीय टीम ही WTC फाइनल खेलेगी. वैसे, श्रीलंका का न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतना अंसभव सा नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में ही खेली जानी है और हाल ही में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के बावजूद टेस्ट मैच जीता है. न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के मुकाबले टेस्ट में काफी मजबूत है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही होगा WTC फाइनल!
समीकरणों को देखें तो यह आसानी से कहा जा सकता है कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम ही होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बेहद मुश्किल है. ऐसे में 7 से 11 जून के बीच लंदन के 'दी ओवल' में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही यह महामुकाबला खेलते नजर आ सकती है.


यह भी पढ़ें...


Umesh Yadav: घरेलू मैदानों पर 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बने उमेश यादव, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल