World Cup 2023: नया साल 2023 खेल जगत के लिए बेहद खास होने वाला है. यह क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल के लिए अहम होगा. साल 2023 में कुल चार विश्वकप आयोजित होने हैं. इसमें क्रिकेट विश्वकप, हॉकी विश्वकप, फुटबॉल महिला विश्वकप और महिला अंडर19 क्रिकेट विश्वकप शामिल हैं. इसके साथ-साथ पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग का भी आयोजन होगा. 


भारत के लिए साल 2023 अहम होगा. इस बार यहां क्रिकेट और हॉकी विश्वकप का आयोजन होगा. इसके साथ-साथ पहली महिला आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. भारत वर्ल्ड बॉक्सिंग और शूटिंग विश्वकप का भी मेजबान होगा. लिहाजा खेलों के साथ-साथ इंडिया के लिए भी यह साल बेहद खास होने वाला है.


महिलाओं के लिए साल 2023 खास होगा. इस साल पहली बार महिला अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन होगा. वहीं पहली बार ही महिला आईपीएल का आयोजन होना है. बीसीसीआई का यह अहम टूर्नामेंट 5 से 26 मार्च के बीच हो सकता है. इसमें करीब 25 मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि अभी तक ऑफिशियल शेड्यूल सामने नहीं आया है. 


इंडिया क्रिकेट और हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा. इसके साथ-साथ बॉक्सिंग और शूटिंग वर्ल्ड कप भी यहीं आयोजित होगा. जनवरी में हॉकी विश्वकप, मार्च में महिला विश्व बॉक्सिंग, अगस्त में शूटिंग विश्वकप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप का आयोजन होना है.


2023 में आयोजित होने वाले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स -



  • पुरुष हॉकी विश्वकप - 13 से 29 जनवरी, भारत

  • महिला टी20 विश्वकप - 10 से 26 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका

  • विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप - 3 से 16 जुलाई, इंग्लैंड

  • महिला फुटबॉल विश्वकप - 20 जुलाई से 20 अगस्त, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड

  • वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप - 21 से 27 अगस्त, डेनमार्क

  • एशियन गेम्स - 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, चीन

  • पुरुष वनडे विश्वकप - अक्टूबर और नवंबर, भारत


यह भी पढ़ें : Russell Domingo Resign: कार्यकाल पूरा किए बिना ही बांग्लादेश के कोच डोमिंगो ने दिया इस्तीफा, भारत से टेस्ट में मिली हार के बाद किया फैसला