भारत को  श्रीलंका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में जीत का बड़ा फायदा मिला. टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में एक स्थान ऊपर पहुंच गई है. वह अब चौथे नंबर पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 मैच जीते हैं और उसके पास 77 पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं और 2 ड्रॉ हुए हैं. जबकि पाकिस्तान दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर हैं.


टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उसने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 222 रनों से जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे मैच में 238 रनों से जीत हासिल की. इस जीत का भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में फायदा मिला. टीम इंडिया इसमें पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं.







पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. उसके पास 56 पॉइंट्स हैं. जबकि पाकिस्तान 40 पॉइंट्स के दूसरे स्थान पर है. उसने 3 मैच जीते और एक मैच में हार का सामना किया है. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वह तीसरे स्थान पर है. अफ्रीकी टीम ने 3 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है. अब श्रीलंका पांचवें स्थान पर है. उसने 2 मैच जीते और 2 मैचों में हार का सामना किया.


यह भी पढ़ें : PAK vs AUS: पाकिस्तानी अंपायर के फैसले से हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़


श्रीलंका की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लकमल को क्यों दी बधाई? वीडियो में देखिए वजह