विश्व कप 2019 अपने आखिरी पड़ाव में आ चुका है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में चौथी टीम के लिए पॉइंट्स टेबल का गणित उलझ गया है. अंतिम चार की रेस में अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन समीकरण ऐसा बन चुका है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश का सेमीफाइल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.


सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और मेजबान इंग्लैंड हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सेमीफाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ सकती है.


इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कल हुए मुकाबले से पहले समीकरण यह था कि अगर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को हरा देती तो पाकिस्तान के पास मौका था कि वह सेमीफाइनल में पहुंच जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेजबान ने किवी टीम को 119 रन से हरा दिया.


अब अंकतालिका की गणित के मुताबित पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को एक बड़े अंतर से हराना होगा.


क्या है पॉइंट्स टेबल का गणित ?


पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान अबतक कुल 8 मैच खेली है जिसमें उसे चार में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


इस तरह पाकिस्तान के पास -0.792 रनरेट के साथ 9 अंक हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम के पास 9 मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 11 अंक हैं जबिक उसका रन रेट +0.175 का है.


ऐसे में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश खिलाफ मुकाबले को जीतकर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. जबतक की वह कम से कम 308 रनों के बड़े अंतर से उसे नहीं हारती है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में आजतक कोई भी टीम इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं कर पाई है.


सेमीफाइनल में किससे हो सकती है किसकी भिड़ंत


सेमीफाइनल में पहुचने वाली पहली तीन टीमों में ऑस्ट्रेलिया और भारत को अभी एक-एक मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी जबकि भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ है.


मौजूदा पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबिक भारत 13 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर. अब दोनों ही टीमों की निगाहें अकंतालिका में पहले स्थान पर होगी.


ऐसे में भारतीय टीम अगर श्रीलंका को हराती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी लेकिन उसके लिए यह जरूरी है कि साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी हालत में जीत दर्ज करे. अगर ऐसा होता है तो समीकरण के मुताबिक भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम के साथ भिड़ेगी जो न्यूजीलैंड हो सकती है. और दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान इंग्लैंड के साथ. हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो उस स्थिति में भारत का सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा.


ऐसे में सेमीफाइनल के दो विजेता टीमों की भिड़ंत 14 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबले में होगी.