Asia Cup 2022: चार साल के लंबे अंतराल के बाद 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. हालांकि क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर हैं. एशिया कप के पुराने रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाए तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान की टीम पर भारी नज़र आता है.
अभी तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 बार हुई है. भारत की टीम पाकिस्तान को एशिया कप में 8 बार हराने में कामयाब रही है. वहीं पाकिस्तान की टीम को अभी तक 5 ही मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 1997 में खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकला था.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी. पाकिस्तान की टीम पिछले साल पहली बार वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में भारत को हराने में कामयाब रही थी. अब टीम इंडिया की नज़र पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने की भी होगी.
दोनों टीमों को लगा है झटका
टी20 फॉर्मेट में वैसे तो भारत और पाकिस्तान की टीमें बेहद मजबूत नज़र आती है. टीम इंडिया के पास जहां रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं पाकिस्तान के पास भी बाबर आजम, फखर जमां और मोहम्मद रिजवान हैं. बाबर और रिजवान मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
हालांकि एशिया कप में दोनों ही टीमों को अपने मुख्य तेज गेंदबाज के बिना ही मैदान पर उतरना होगा. जसप्रीत बुमराह कमर में दर्द की समस्या के चलते एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. वहीं शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से परेशान हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान कर दिया है कि वो इस बार एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
क्या आईपीएल में दोबारा खेलते नज़र आएंगे बेन स्टोक्स? खुद तोड़ी है चुप्पी