Indian Team: टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल... तीनों फॉर्मेट में कायम है भारतीय टीम की बदाशाहत, यहां देखें रैंकिंग
Indian Team Ranking: भारतीय टीम मौजूदा वक़्त में तीनों ही फॉर्मेट में टॉप-3 रैंकिंग में मौजूद है. इसमें टीम टेस्ट में नंबर दो व वनडे और टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन पर मौजूद है.
Indian Team ICC Ranking: भारतीय टीम (Indian Team) मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट मे शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम ने 2023 में अब तक टी20 और वनडे मैच ही खेले हैं. दोनों ही जगह भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अब तक टीम ने इस साल तीन-तीन वनडे मैचों की दो घरेलू सीरीज़ खेली हैं. दोनों ही सीरीज़ों में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्पीप किया है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी टीम एक सीरीज़ जीत चुकी है.
वनडे में पहले श्रीलंका और फिर न्यूज़ीलैंड को व्हाइट वॉश कर, भारतीय टीम ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम रैंकिंग में नंबर चार पर थी, लेकिन मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम ने नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर ली. मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में टॉप-3 रैंकिंग पर है.
तीनों फॉर्मेट में ऐसी है टीम इंडिया की रैंकिंग
मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में 115 रेटिंग और 3690 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 126 रेटिंग और 3668 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. दोनों ही टीमें फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम नंबर पर का स्थान प्राप्त कर सकती है.
इसके अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम 114 रेटिंग और 5010 प्वाइंट्स के साथ नंबर पर मौजूद है. भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड को वनडे में 3-0 से शिकस्त देकर यह स्थान प्राप्त किया था. इससे पहले न्यूज़ीलैंड नंबर पर मौजूद थी. अब कीवी टीम 111 रेटिंग और 3229 प्वाइंट्स के साथ नंबर दो पर आ गई है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम 267 रेटिंग और 17,636 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद है. इसके बाद टी20 चैंपियन इंग्लैंड 266 रेटिंग और 13,029 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...