बीसीसीआई ने Byju's का स्वागात किया है और अब इसका लोगो टीम के सभी जर्सी पर होगा. बता दें कि बोर्ड ने इसके साथ 5 सितंबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2022 तक करार किया है. बीसीसीआई ने इन सभी बातों का खुलासा एक स्टेटमेंट में किया.
Byju's एक बेंग्लुरू आधारित एजेकेशनल टेक्नॉलजी और ऑनलाइन ट्यूटोरियर फर्म है जो चीनी कंपनी ओप्पो का जगह लेगा. नए जर्सी में टीम इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जहां रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के साथ टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने मिलकर जर्सी किट को लॉन्च किया.
नया जर्सी ऑन और ऑफ फील्ड दोनों जगह पहना जाएगा वहीं कल पहले मैच में सभी खिलाड़ी इस जर्सी में नजर आएंगे.