Gautam Gambhir: टीम इंडिया पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, बताई कोहली एंड कंपनी की ये कमी
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच क्वार्टरफाइनल की तरह था. दिक्कत टीम की मानसिक मजबूती को लेकर है. जब आपको मालूम है कि मैच जीतना है तो आप गलतियां नहीं कर सकते.
Gautam Gambhir On Team India: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया(Team India) क्रिकेट फैन्स के निशाने पर है. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने कहा है कि टीम इंडिया बड़े मुकाबले को जीतने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत नहीं है. टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में हार मिली है. पहले उसे पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त मिली और रविवार को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से धोया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे. टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 110 रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने 111 रनों के लक्ष्य को 14.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस हार से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने के राह भी मुश्किल हो गई है.
कोहली एंड कंपनी को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अगले तीन मुकाबले जीतने होंगे साथ ही उसे ग्रुप की अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. न्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि हां, प्रतिभा एक चीज है. आपके पास सारी स्किल है और द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा खेलते हैं, लेकिन जब टूर्नामेंट और ऐसे मैचों की बात आती है तो आपको खड़े होकर प्रदर्शन करना होता है.
'मानसिक तौर पर मजबूत नहीं है टीम'
गौतम गंभीर ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच क्वार्टरफाइनल की तरह था. दिक्कत टीम की मानसिक मजबूती को लेकर है. जब आपको मालूम है कि मैच जीतना है तो आप गलतियां नहीं कर सकते. द्विपक्षीय सीरीज की अलग बात होती है. वहां पर गलतियां कर सकते हैं. लेकिन ऐसे मैचों में गलतियों की गुंजाइश नहीं होती है. मुझे लगता है कि ऐसे मैचों के लिए टीम इंडिया मानसिक तौर पर मजबूत नहीं है.'
सुपर-12 स्टेज में टीम इंडिया को तीन मुकाबले और खेलने हैं. इनमें से एक भी मैच हारने पर टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. टीम इंडिया को ये सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. भारतीय टीम की आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पांचवीं हार है. वह 2003 के बाद से कीवी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास स्किल है और वह सबसे खतरनाक टीम है. लेकिन हम हमेशा इसपर बात नहीं कर सकते. हमे अपनी टीम के साथ खड़ा होना होगा.
ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar: रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजने पर भड़के सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात
T20 WC: बल्ले और इन फैसलों से कप्तान कोहली ने किया निराश, टीम इंडिया की हार की ये हैं वजहें